कंगना रनौत को कौन धमकी देगा? जरूरत क्या है? कौन है ये? :- संजय राऊत

कंगना रनौत को कौन धमकी देगा? जरूरत क्या है? कौन है ये:- संजय राऊत
कंगना रनौत के बयान पर संजय राउत ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि आपने (कंगना) महाराष्ट्र का अपमान करने की कोशिश की है। मुंबई ने आपको नाम, शोहरत, पैसा, इज्जत सबकुछ दिया है। अब तक मुंबई पुलिस के भरोसे आप यहां रहती हैं उसी पुलिस पर आप इस प्रकार का कीचड़ उछालेंगी तो ये कौन से नीति-नियम में हैं.
उसको (कंगना) कौन धमकी देगा, जरुरत क्या है? कौन है ये! एक महिला है कलाकार हैं मैं उसका आदर करता हूं पर उसको कोई धमकी क्यों दे। वो महिला है उनके खिलाफ कोई बोले तो अपराध होता है लेकिन ये महिला किसी के भी खिलाफ अनाप-शनाप बोल रही है ये चलता है क्या?
कंगना रनौत ने आज ही ट्वीट कर कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही है किसी के बाप में दम है तो रोक कर दिखाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचेगी तो वह समय भी पोस्ट करेंगी.
इसे भी पढ़ें:-
https://thelokniti.com/news/actress-kangana-ranaut-will-come-at-ninth-sept