आम आदमी पार्टी ने जलेबी का जवाब जलेबी से दिया

- भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुँचे आम आदमी पार्टी के दफ़्तर
- कल बैठक से नदारद थे गौतम गंभीर
दिल्ली। गौतम गंभीर के जलेबी खाने का विवाद अब आगे बढ़ चला है. दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यलय पर प्रदर्शन करने के लिए पहुँचे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पलटवार करते हुए जलेबी से उनका स्वागत किया. और गौतम गंभीर को ढूँढने की भी अपील की.
आज @BJP4India के कार्यकर्ता @AamAadmiParty आफिस पर प्रदर्शन करने आये थे।
उनका स्वागत जलेबी से किया गया। साथ ही उनको कहा गया कि @GautamGambhir जी को खोजने की कोशिश भी करें वो लोग। #JalebiBhai pic.twitter.com/LE6fn7aead
— Ankit Lal (@AnkitLal) November 16, 2019
गौरतलब है कि कल दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी. जिससे भाजपा सांसद गौतम गंभीर गायब रहे. इस घटना पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीटर पर गंभीर के इंदौर में जलेबी खाने की तस्वीर पोस्ट करके निशाना साधा था.