सभी खबरें
DEWAS: भाजपा-कांग्रेस के बीच हाथापाई, भांजे गए डंडे और पत्थर
- पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला
- कई भाजपा नेताओं की हुई गिरफ्तारी
देवास। भारतीय जनता पार्टी आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी के प्रदर्शन जारी है. इसी बीच देवास जिले में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
खबर हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर डंडे बरसाए और पत्थर भी फेंके. जिसके चलते भगदड़ मच गई. मौके पर पहुँची पुलिस ने कुछ भाजपा नेताओ को गिरफ्तार कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार के दिन मोदी सरकार को राफेल डील मामले पर क्लीन चिट दी थी. जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच ठन गई. दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रही है. जहाँ कांग्रेस का कहना है कि अब राफेल मामले की जांच का रास्ता खुल चुका है. तो वहीं भाजपा राहुल गांधी से माफ़ी मांगने को कह रही है.