जबलपुर : पुलिस मोटरसाइकिल का कर रही थी पीछा, एक ने लगा दी चलती गाड़ी से छलांग क्या है पूरा मामला देखें video
जबलपुर : पुलिस मोटरसाइकिल का कर रही थी पीछा, एक ने लगा दी चलती गाड़ी से छलांग क्या है पूरा मामला देखें video
- 216 पाव अंग्रेजी और 90 पाव देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने मोटरसाइकिल की जप्त एक फरार आरोपी की तलाश
- ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगी बायपास की घटना
देखें video : https://www.facebook.com/watch/?v=856154615188886
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
दो पहिया वाहन से शराब की अवैध तस्करी की सूचना पर ग्वारीघाट पुलिस ने संबंधित गाड़ी का पीछा किया। पुलिस मोटरसाइकिल के पास पहुंची ही थी तभी पीछे बैठे एक तस्कर ने मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी और अंधेरे में गायब हो गया। हालांकि पुलिस ने मोटरसाइकिल चलाने वाले आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से प्लास्टिक की बोरियों में रखी अंग्रेजी और देसी शराब को जप्त कर लिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ग्वारीघाट थाना विजय परस्ते ने बताया कि गुरुवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर बरगी तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर ग्वारीघाट थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ग्राम भटोली मेन रोड ढलान पर दबिश दी। जहाॅ एक मोटर सायकल पर दो व्यक्ति तेज रफ्तार से मोटर सायकल चलाते हुये आते दिखे। मोटर सायकिल के हेण्डल पर थैला टंगा था तथा पीछे बेैठा वाला व्यक्ति बीच में कुछ पकडे़ हुये बैठा था। जिन्हें दूर से रूकने का इशारा किया। मोटर साकयल चालक ने मोटर साकयल केा जैसे ही धीमा किया तभी पीछे बैठा वाला व्यक्ति कूदकर नाला में अंधेरे में भाग गया। मोटर सायकिल चालक ने भी भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा लिया गया।
प्लास्टिक की बोरियों और थैले में भरी थी शराब
मोटर सायकिल के हैेण्डल पर थैला टंगा था एवं तीन बोरी तांत की मोटर सायकिल के नीचे पड़ी थी। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम होम सिंह कुमरे (35) निवासी साई नगर रामपुर गोरखपुर तथा भागने वाले का नाम सूरज यादव निवासी साईनगर रामपुर बताया। मोटर सायकल के हेंण्डल में टंगे थैले में 100 पाव रायल सिलेक्ट एवं तीनों बोरियो में 40 पाव गोवा विहस्की , 76 पाव गोवा रम तथा 90 पाव देशी शराब रखी मिली। जिसे मय मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 6772 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी सूरज यादव की तलाश जारी है।