जबलपुर : चाकू की नोंक पर लूटा था मोटरसाइकिल सवार को अब खाएंगे जेल की हवा

जबलपुर : चाकू की नोंक पर लूटा था मोटरसाइकिल सवार को अब खाएंगे जेल की हवा
- नगदी मोबाइल और मोटरसाइकिल छीनने वाले लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश
- रांझी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश
- 25 सौ रुपए, एक मोबाइल और 2 मोटर साइकिलें जप्त
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
रांची थाना अंतर्गत मस्ताना चौक बजरंग मंदिर के पास 30 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया। चाकू की नोंक पर तीन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे लुटेरे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। लूट की वारदात में एक अपचारी बालक भी शामिल था।
ऐसे घटित हुई थी लूट की वारदात : पुलिस के मुताबिक भागीरथ चौधरी (44) निवासी आमा नाला मेजर किराना स्टोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अक्टूबर को रात लगभग 11:00 बजे रांची से अपने घर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमबी 4986 से घर लौट रहा था। वह जैसे ही मस्ताना चौक बजरंग मंदिर के पास पहुंचा उसी समय दो लोगों ने गाली गलौज करते हुए हाथ देकर उसका रास्ता रोक लिया। दोनों लोग उसके पास आए। एक युवक ने उसकी गर्दन तथा दूसरे ने उसकी पीठ पर चाकू अड़ाते हुए कहां कि जितना पैसा रखा है दे दो। दोनों ने उसकी जेब में रखा हुआ पर्स निकाला जिसमें 5000 थे तथा उसका मोबाइल ले लिया। उसकी गाड़ी में दोनों युवक बैठ गए और मोटरसाइकिल को बजरंग नगर के आगे व्हीएफजे जो क्वार्टर के पास ले जाकर भागीरथ को उतार मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
पुलिस ऐसे पहुंची लुटेरों तक : लूट की वारदात के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहित उर्फ मुत्ति रैकवार 19 निवासी सरकारी स्कूल के पास रांझी अपने एक अपचारी बालक के साथ खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ पर मोहित ने अपने साथ ही डिटेल और पृथ्वी तथा एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चाकू अड़ा करो पिए मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटना स्वीकार किया। मोहित रैकवार एवं अपचारी बालक की निशानदेही पर लूटी हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल और 2500 रूपए नगद के साथ घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल और एक बटन दार चाकू जप्त करते हुए फरार लिटिल उर्फ पृथ्वी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।