मैंने सोचा था 15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज ने सबक ले लिया होगा, पर अब तो वो…! :- कमलनाथ
मैंने सोचा था 15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज ने सबक ले लिया होगा पर अब तो वो……………. !!:- कमलनाथ
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में नेताओं मंत्रियों के बीच लगातार जुबानी जंग चालू है. इसी बीच आज कमलनाथ में फिर से शिवराज सिंह चौहान का घेराव किया है.
कमलनाथ ने कहा कि मैंने सोचा था कि 15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज जी ने सबक ले लिया होगा, जब 2018 चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठाया परन्तु वे बाज नहीं आने वाले….. रोज़ 3 झूठ बोलते हैं। हमने संबल योजना में फर्जी लोगों को हटाया था.
ये करेंगे 2 हजार लोगों का फायदा और कहेंगे की हमने 20 लाख लोगों का फायदा कर दिया। ये झूठ की राजनीति बहुत हो गई। आने वाले उपचुनाव में मध्य प्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी, मतदाता बहुत समझदार हैं.
संबल योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार यह बात कहती है कि की सत्ता जब प्रदेश में थी तो संबल योजना को बंद कर दिया गया था. और हमने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए संबल योजना की शुरुआत की है.
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भी कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर हो रही है.
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। प्रदेश में हर रोज़ 2 हज़ार से ज़्यादा नए मामलें सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब 1 लाख को पार कर चुका हैं।
इसी बीच प्रदेश में एक बार फिर लॉक डाउन लगने की खबरें सामने आ रहीं हैं। हालांकि, ये खबरें कितनी सही है और कितनी गलत इसको लेकर अब नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने बड़ा बयान दिया।
बुधवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बाकी राज्यों की तुलना में कोरोना मध्यप्रदेश (MP) में नियंत्रण में हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि लॉक डाउन लगाने को लेकर प्रदेश में फिलहाल कोई प्लान नही हैं। पूरे देश में लॉकडाउन खुला हुआ है, हम लोगों को अपनी जीवनशैली ऐसी बनाना पड़ेगी जिससे कि हमारी अर्थव्यवस्था (Economy) को कोई नुकसान ना और उसी जीवनशैली में लोगों को रहना होगा।
इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी ये साफ कह चुके है कि हमें कोरोना के साथ ही जीना होगा। लॉकडाउन के दुष्परिणाम हम सभी देख चुके हैं। प्रदेश में दोबारा लॉक डाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं हैं।