कोरोना के बढ़ते कहर का ओलंपिक पर क्या होगा असर,जानिए क्या कहा जापानी पीएम ने ?
कोरोना के बढ़ते कहर का ओलंपिक पर क्या होगा असर,जानिए क्या कहा जापानी पीएम ने ?
ओलंपिक हो या दुनिया का कोई भी खेल या फिर कार्यक्रम सभी पर कोरोना की मार पड़ चुकी है अब ओलंपिक आयोजन को लेकर जापानी प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है
क्या कहा जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने
शिंज़ो आबे ने कहा है कि कोरोना वायरस की बढ़ती चिंताओं के बावजूद टोक्यो ओलंपिक अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जुलाई में होगा. जापान के प्रधानमंत्री का ये बयान ऐसे समय आया है जब कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दुनियाभर में खेल आयोजन प्रभावित हो रहे हैं. शिंज़ो आबे का कहना है, ''हम इस संक्रमण से उबर आएंगे और बिना किसी दिक्कत के योजना के मुताबिक ओलंपिक की मेज़बानी करेंगे.'' जापान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जहां 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है.वही जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के आयोजन पर लगभग 11 अरब पाउंड ख़र्च होने का अनुमान है.