प्रियंका चोपड़ा औऱ पति निक जोनास ने ऐसा बनाया अपना नया साल |
प्रियंका चोपड़ा औऱ पति निक जोनास ने ऐसा बनाया अपना नया साल |
- नए साल के जश्न के दौरान मियामी में अपने भाइयों के साथ निक ने शो में प्रदर्शन किया. जहां प्रियंका ने हमेशा की तरह अपने पति के लिए चीयर किया. वहीं निक ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
- अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत कर खुश हैं.
- फिलहाल वे एक समुद्र तट पर छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया माध्यम से दी है. साझा की गईं तस्वीरों में से एक में प्रियंका के गले पर निक चुंबन करते दिख रहे हैं, जो काफी प्यारा है.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “परिवार और दोस्तों की आभारी हूं, जिन्होंने हर चीज को खूबसूरत बनाया. जो दोस्त हमारे साथ नहीं हैं, उन्हें हमने याद किया. मैं आप सभी के साथ नए साल की शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.”
नए साल के जश्न के दौरान मियामी में अपने भाइयों के साथ निक ने शो में प्रदर्शन किया. जहां प्रियंका ने हमेशा की तरह अपने पति के लिए चीयर किया. वहीं निक ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. निक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ” 2019 मेरे जीवन के सबसे अविश्वसनीय वर्षों में से एक था. मैं वह सब देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता जो 2020 लाना चाहता है. सभी को नया साल मुबारक हो! “
https://www.instagram.com/priyankachopra/?utm_source=ig_embed
इससे पहले, प्रियंका ने समुद्र तट पर दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “जैसा होना चाहिए वैसा ही जीवन.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा राजकुमार राव के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी.