सिंधिया की एक घोषणा ने बदल दी किस्मत, महज साढ़े 4 घंटे में कर दिखाया ये काम
सिंधिया ने भावभेड़ी गांव में दो पीड़ित परिवारों को आवास मुहैया करवाया
महज साढ़े 4 घंटे के भीतर रहने लायक बनवा दिया भवन
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर चल रहे हैं और अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं | इसी दौरान, उन्होंने शिवपुरी का दौरा भी किया | जहां उन्होंने भावभेड़ी गांव में दो पीड़ित परिवारों को आवास मुहैया करवाया |
वहीं, सिंधिया ने सोमवार को हुई सुबह 10:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि भावभेड़ी के पीड़ित परिवार को शिवपुरी शिफ्ट करवाया जाएगा | इसके पश्चात्, नगरपालिका का अमला, प्रशासन और पुलिस द्वारा ऐसे प्रयास किए गए कि पीएसक्यू लाइन के खंडहर और गंदे पड़े दो भवनों को महज साढ़े 4 घंटे के भीतर रहने लायक बनवा दिया |
नपा की फायर ब्रिगेड द्वारा इन भवनों को साफ़ करवाया गया | इसके अलावा, मीटर बिजली के मीटर लगवाए गए और लंबे समय से ख़राब हैंडपंप को सुधरवाया गया | वहीं, सिंधिया की घोषणा के बाद शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्दुमन सिंह तोमर पीड़ित परिवार को लाने के लिए शिवपुरी पहुंचे |
इसके अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों से कहा था कि भवनों में जो कमियां हैं, उन्हें मेरे झाँसी पहुंचने तक पूरी करके दो | सिंधिया द्वारा परिवार को अपने निजी खर्च पर रहने के ठिकानो को उपलब्ध करवाया गया है |