सभी खबरें
IIT -BOMBAY के दो दोस्तों ने CAT में हासिल किए 99.99 औऱ 100 परसेंटाइल
IIT -BOMBAY के दो दोस्तों ने CAT में हासिल किए 99.99 औऱ 100 परसेंटाइल
IIT मुंबई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम के फाइनल ईयर में पढ़ने वाले दो दोस्त जिनका नाम राहुल मांगलिक और सोमांश है उन्होंने देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक CAT में दोनों ने टॉप किया है|
आपको बता दें कैट 2019 के टॉप स्कोरर में से यह दोनों एक हैं दिल्ली के रहने वाले राहुल ने जहां 99.99 परसेंटाइल
जबकि नागपुर निवासी सोमांश ने 100 परसेंटाइल हासिल किए राहुल ने बताया कि उन्होंने कैट की तैयारी के दौरान कम से कम 30 मॉक टेस्ट दिए थे