सभी खबरें
देशवासियों की अकल में नहीं घुस पा रहा है अहिंसा का पाठ, गुजरात में तोड़ी गई बापू की मूर्ति
गुजरात में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है. यह मूर्ति गुजरात के अमरेली जिले में हरे कृष्णा लेक में स्थित थी.
पुलिस के अनुसार इस घटना को बीती रात अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि इस मूर्ति को 2018 में एक गार्डन में स्थापित किया गया था. जो हरि कृष्णा लेक के निकट ही है. इस लेक का सौंदर्यीकरण ढोलकिया फाउंडेशन के द्वारा किया गया था. जिसका पीएम मोदी ने 2017 में उद्घाटन किया था.
मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.