बिना टॉस किए ,भारतीय टीम पहली बार टी 20 विश्वकप के फाइनल में
.jpg)
भारतीय महिला टीम बिना मैच खेले ही वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर गई है। बता दें के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के महिला टीम से था। लेकिन भारी बारिश के कारण यह मैच को रद्द कर दिया गया।
क्यों भारत बिना मैच खेले फाइनल में प्रवेश कर गया
दरअसल भारत ग्रुप ए की टॉप टीम थी और आईसीसी के जारी नए नियम के तहत टी 20 फॉर्मेट में अब कोई रिजर्व दे नहीं रखा जाता है। जिसके कारण अगर मैच किसी कारणवश नहीं हो पाता है तो टेबल टॉपर टीम फाइनल में प्रवेश कर जाती है। इसी का फायदा भारतीय महिला टीम को मिला। बात अगर दूसरे सेमीफाइनल मैच की की जाए तो यह भी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा और मौजूदा हाल देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका से अपना फाइनल मैच खेलेगी। आपको बता दें कि ग्रुप बी में टेबल टॉप टीम साउथ अफ्रीका है, ऐसे में भारतीय टीम चाह रही होगी कि उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही हो क्योंकि होम सीरीज में भारत ने अफ्रीका को शानदार पटकनी दी थी।