क्या टीवी सीरियल बेहद 2 होने वाला है बंद ? अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने शो छोड़ने की बात पर जारी किया बयान
क्या टीवी सीरियल बेहद 2 होने वाला है बंद ? अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने शो छोड़ने की बात पर जारी किया बयान
दर्शकों की खास पसंद बन चुका टीवी सीरियल बेहद..जिसका सेकेंड सीज़न लाया गया बेहद 2 इसने भी लोगो को आकर्षित किया लेकिन वो कमाल नही कर पाया जो इसके पहले सीज़न ने किया था। थ्रिलर की कहानी और मुख्य सितारों की एक्टिंग से लोगों की तीरीफें मिली है. जोरदार चर्चा और आलोचकों की प्रशंसा के बावजूद, शो टीआरपी चार्ट को अपनी जगह बनाने में विफल रहा है.
बंद हो सकता है बेहद 2, शो छोड़ रही है जेनिफर
🙏❤️ pic.twitter.com/PYi9K6cOv1
— Jennifer Winget (@jenwinget) March 4, 2020
बीते दिनों खबर आई थी कि 'बेहद 2' जल्द ही दर्शकों को टीवी पर अलविदा कह सकता है. ऐसा बताया जा रहा था कि 'बेहद 2' टीवी के बजाए अब वेब प्लेटफॉर्म पर ही कास्ट किया जाएगा. इसके अवाला ये भी खबर थी कि जेनिफर विंगेट शो को छोड़ रही हैं. अब जेनिफर विंगेट ने आखिरकार शो छोड़ने की अफवाहों पर बयान जारी किया है। अभिनेत्री ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए सफाई दी और स्पष्ट किया कि वह शो नहीं छोड़ रही हैं. जेनिफर ने बयान में कहा, “यहां मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं बेहद को नहीं छोड़ रही हूं. जब मैंने शो के लिए साइन किया और अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं तो मैं इसे बीच में से कैसे छोड़ सकती हूं.'' वही सोनी टीवी ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि कार्यक्रम खत्म नहीं हो रहा है. बयान में कहा गया, “बेहद 2' के खत्म होने और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर प्रसारित किए जाने की बात पर कोई सच्चाई नहीं है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अन्य धारावाहिकों की तरह 'बेहद 2' की कहानी भी सीमाबद्ध है और चैनल की योजनाओं के तहत इसका एक तार्किक समापन होगा.”