सभी खबरें

सतना :- संभागायुक्त और आईजी ने किया नगर भ्रमण

 सतना से सैफी खान की रिपोर्ट:- संभागायुक्त रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव एवं आईजी चंचल शेखर द्वारा मंगलवार को सतना नगर का भ्रमण कर जिलें में कोरोना वायरस रोग फैलने को रोकने हेतु लागू की गई लॉकडाउन एवं धारा-144 के पालन का नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

संभागायुक्त एवं आईजी रीवा सर्किट हाउस चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, सिटी कोतवाली, नजीराबाद, पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौक, कृष्ण नगर, सेमरिया चौक, सिंधी कैंप, कोलगवां कोतवाली से भरहुत नगर तिराहा होते हुये वापस सर्किट हाउस पहुंचे। भ्रमण के दौरान आईजी ने सिविल लाईन चौराहा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भोजन, पानी, नाश्ता तथा सैनिटाईजर आदि की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त की। आईजी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को सैनिटाईजर वितरित कर पूर्ण सुरक्षात्मक तरीके से कर्तव्य निवर्हन करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार नजीराबाद से गुजर रहे उपस्थित 6 राहगीरों आईजी ने पूंछताछ की। पूंछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा बताया गया कि वे दिल्ली से बांदा तक पहुंचने के बाद, बांदा से पैदल चलकर सतना पहुंचे हैं। सतना से इन्हें मैहर जाना है। संभागायुक्त डॉ. भार्गव तथा आईजी शेखर ने पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को निर्देश दिये कि इन लोगों को सुरक्षात्मक तरीके से मैहर पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, अनुविभागीय अधिकारी  पीएस त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button