शहनाज़ की जिंदगी का हमेशा हिस्सा बने रहना चाहते है बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला
शहनाज़ की जिंदगी का हमेशा हिस्सा बने रहना चाहते है बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला
टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' भले ही खत्म हो गया है लेकिन इस साल के कंटेस्टेंट आज भी काफी चर्चे में रहते है खासतौर से बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी हमेशा ही अपने फैंस के बीच सुर्खिया बटोरते नज़र आते है और इस बार भी सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके फैंस बेहद खुश हुए है
क्या कहा सिद्धार्थ ने
एक न्यूज एजेंसी से बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, “शहनाज के साथ संपर्क में रहना मुश्किल है. मगर जब कभी उन्हें मौका मिला तो उससे संपर्क करूंगा. शहनाज मेरी एक फ्रेंड है और मैं हमेशा उसकी जिंदगी का हिस्सा बनना चाहूंगा.” हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ सिद्धार्थ ही शहनाज को फ्रेंड बताते हैं बल्कि बिग बॉस के घर में शहनाज भी सिद्धार्थ को अपना बेस्ट फ्रेंड बता चुकी हैं शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते हुए भावी योजना की बात शेयर की थी. वही कुछ दिनों पहले दोनों का सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक डांस वीडियो भी वायरल हुआ था. मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड 2020 के परफॉर्मेंस के डांस वीडियो में दोनों एक दूसरे के बाहों में देखे गए थे.