कांग्रेस विधायकों का जयपुर जाना तय,शेरा भी कांग्रेस विधायकों के साथ पिंक सिटी जाने को तैयार
- कांग्रेस विधायक जाएंगे जयपुर
- एयरपोर्ट के लिए 3 बसों में भर के हुए रवाना
- निर्दलीय विधायक शेरा भी कांग्रेसी विधायकों के साथ हुए शामिल
भोपाल :– सीएम हाउस(CM House) में चली मीटिंग के बाद यह तय हो गया कि कांग्रेस के सभी विधायक पिंक सिटी यानि जयपुर जा रहे हैं।
सीएम हाउस से 3 चार्टर्ड बसों से सभी विधायक सीएम हाउस रवाना हो गए हैं। कमलनाथ ने सभी विधायकों की सुरक्षा संरक्षा का ख़ास ख्याल रखा है।
सभी विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष विमान बुक किए गए हैं जिससे सभी विधायक जयपुर जाएंगे।
हांलाकि अभी यह बात सामने खुलकर नहीं आई है कि सभी विधायक जयपुर के किस होटल में रुकने वाले हैं।
बहुत जल्द ही यह खबर भी सामने आएगी कि कांग्रेस के सभी विधायक किस होटल में रुक रहे हैं। हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कांग्रेस(Congress) सरकार में जैसे भूचाल सा आ गया है।
निर्दलीय विधायक आज सीएम हाउस में बैठक में सम्मलित हुए थे जिसके बाद वह भी सभी कांग्रेस विधायकों के साथ जयपुर जाने को तैयार हैं और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं यह भी बता दें कि एमपी के कुछ विधायक आगे की रणनीति के लिए भोपाल रुकेंगे।
अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि किसकी रणनीति का तेज़ असर हो रहा है ? भाजपा सरकार बनाएगी या नहीं ? फ्लोर टेस्ट के बाद सब क्लियर हो जाएगा।
तब तक के लिए हमारी खबरों पर लगातार नज़र बनाए रहें।
द लोकनीति की टीम आप सभी को पल पल की खबरों से अवगत कराती रहेगी।