सभी खबरें

विश्व हास्य दिवस : योग विशेषज्ञ ने ने किया अजब आयोजन, बोले कोरोना पर हम हँसते हँसते विजय प्राप्त कर लेंगे

Bhopal Desk

  • विश्व हास्य दिवस पर जमकर ठहाके लगाए लोग

विश्व हास्य दिवस पर कोरोना महामारी के बीच में लोगो ने जम कर ठहाका लगाए। लोग एक दूसरे को देख कर खूब हंसे बल्कि सभी को जोर जोर से हँसने पर भी मजबूर किया। लोग एक दूसरे को देख कर खूब लोट पोट होकर काफी देर तक हँसते रहे। हास्य दिवस पर यह आयोजन योग विशेषज्ञ डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने अपने आवास पर किया जिसमें आस पड़ोस के बच्चे बूढ़े और युवा भी शामिल हुए। सभी ने खूब जोर जोर से ठहाके लगाकर न सिर्फ अपने तन मन को प्रसन्न किया बल्कि कोरोना के खतरे के कारण मन के अंदर बैठे निराशा और भय के वातावरण को भी दूर किया। ख़ास बात यह रही की इस पुरे आयोजन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था।

इस अवसर पर योग विषेशज्ञ डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि ऐसी कोई विपदा नहीं जिसे हम हंसकर सामना करें तो दूर नहीं भगाया जा सकता है,इस तरह से हम लोगों को प्रसन्न देखकर न सिर्फ कोरोना भी यहाँ से जल्द भागेगा बल्कि कोरोना पर हम हँसते हँसते विजय प्राप्त कर लेंगे और भय और डर का कोई भाव भी चेहरे पर नहीं दिखेगा। लोगों को न केवल विश्व हास्य दिवस के अवसर पर वरण नित्य अपने कामकाजी समय का कुछ क्षण निकालकर ऐसे ही हंसना चाहिए। प्रसन्नता में सभी दुखों को दूर भगाने की क्षमता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button