Bollywood :- सारा अली खान ने मनाई बेहद खूबसूरत होली, सुरक्षा का रखा ख़ास ख्याल
- सारा अली खान ने मनाई फूलों वाली होली
- नहीं किया रंग और गुलाल का इस्तेमाल
मुंबई :- सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने अपनी इस बार की होली को सुरक्षा को देखते हुए मनाया है। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अपील की थी वह भी किसी होली सम्मेलन में शामिल न हों। होली मनाए पर सुरक्षा को ध्यान में रख कर।
सारा अली खान के होली मनाने का अंदाज़ बेहद ख़ास था उन्होंने रंगों का इस्तेमाल न करके गुलाब की पंखुड़ियों से होली मनाई।
सारा ने अपनी खूबसूरत होली की फोटो इंस्टाग्राम है। जिसमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। गुलाब की पंखुड़ियों को पूरी मस्ती के साथ उड़ा कर सारा होली खेल रही हैं।
सारा होली के मौके पर बनारस पहुंची हुई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त के साथ वीडियो शेयर की। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बनारस की होली'।
सारा ने एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और उनकी दोस्त एक-दूसरे पर गुलाब की पंखुड़ियां उछालती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों बिल्कुल एक जैसे सलवार सूट पहने दिखीं।