क्या ये अभी तक का सबसे उत्तेजक मोशन पोस्टर है?
मुंबई। फिल्म निर्देशक ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है. फिल्म का नाम 'हैक्ड' है. जो 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.
फिल्म में मुख्य भूमिका में हिना ख़ान, रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा नज़र आएंगे. हिना ख़ान इससे पहले टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का कई सालों तक हिस्सा रही है. वे बिग बॉस में भी सुर्खियां बटोर चुकी है.
निर्देशक विक्रम भट्ट ने फिल्म के मोशन पोस्टर को अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ इस प्रकार साझा किया-
उन्होंने लिखा कि निजता एक भ्रम है. छुपने का कोई रास्ता नहीं है
Privacy is a myth. There is #NowhereToHide! You will be #Hacked on 07.02.20
@ZeeStudios_ @eyehinakhan@Rohaan_@mohitmalhotra9#SidMakkar @amarthakkarca@krishnavbhatt #NowhereToHide #JatinSethi pic.twitter.com/vGiYyI8pMn
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) January 17, 2020
फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा