सभी खबरें

दमोह में कोरोना को लेकर लोगों के मन में डर की जगह जागरुकता लाने का काम करेगी मंदिर ट्रस्ट कमेटी

दमोह में कोरोना को लेकर लोगों के मन में डर की जगह जागरुकता लाने का काम करेगी मंदिर ट्रस्ट कमेटी

दमोह में और आस-पास के गांव वालों के मन में कोरोना वायरस को लेकर डर की स्थिति तो है ही साथ है यहां ऐसे ढेरों मजदूर है जो अपना पेट-पालने के लिए बाहर यानि की दूर शहरों में काम करने जाते है और अब वो लोग लौटकर वापस अपने गांव तो आ गए है लेकिन उन्होनें अपना चेकअप नही करवाया है। जिसका साफ मतलब है कि उनमें डर के साथ-साथ जागरुकता की भी कमी है।

मंदिर ट्रस्ट कमेटी

देवजानकी रमण मंदिर ट्रस्ट बूंदाबहु मंदिर की ओर से कोरोना वायरस से बचाव करने, आमजनों को जागरूक करने जनहित में एडवाइजरी जारी की है। जिसके लिए शहर में पंपलेट्स का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं व ग्रामीण अंचलों से आने वाले उनके पक्षकारों के मध्य मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष एड. देवी सिंह राजपूत ने पंपलेट्स वितरित किए। देवी सिंह का कहना है कि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनमें भय बना हुआ है, लेकिन जागरुकता की कमी है। ऐसे लोगों को पंपलेट्स के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। संघ अध्यक्ष पंकज खरे के मुताबिक धूप में रहकर कोरोना से बचने व शाकाहारी को अपनाते हुए संक्रमण से बचने की जानकारी पंपलेट्स में विस्तार से दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button