सभी खबरें
Corona Live Updates: प्रयागराज के मुसाफिर खाने में मरकज़ के 9 लोग थे छिपे, 7 है इंडोनेशियाई नागरिक
Corona Live Updates: प्रयागराज के मुसाफिर खाने में मरकज़ के 9 लोग थे छिपे, 7 है इंडोनेशियाई नागरिक
यूपी के प्रयागराज शहर के शाहगंज में एक मुसाफिर खाने से 7 इंडोनेशियाई को पुलिस ने बाहर निकाला है. इनके यहां रहने की जानकारी न इनलोगों ने सरकार को दी थी और न ही पुलिस को, इस बात से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दूसरे देश से आकर बिना सरकार को जानकारी दिए यहां रहने का मतलब है ये सभी यहां छिप कर रहे रहे थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद व्यवस्थापक के खिलाफ सहित 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से 9 व्यक्ति दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल होकर आए थे. यहां से जुड़े सभी 37 लोगों को कोरंटाइन कर दिया गया है.