विधानसभा विशेष सत्र में मुख्यमंत्री का बड़ा बयान- पीएससी परीक्षा में दिए जांच के आदेश

विधानसभा विशेष सत्र में मुख्यमंत्री का बड़ा बयान- पीएससी परीक्षा में दिए जांच के आदेश
मध्यप्रदेश विधानसभा के दो दिवसीय दिवसीय सत्र के अंतर्गत आज अंतिम दिन की शुरुआत गोविंद सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पीएससी परीक्षा अंतर्गत मामले में जांच के आदेश बताने अंतर्गत शुरू हुई
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि पीएससी परीक्षा अंतर्गत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस पर पूर्वमंत्री एवं दतिया से विधायक नरोत्तम मिश्रा ने दतिया से जुड़ा से जुड़ा एक मामला बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि दतिया में ओलावृष्टि से फसलें चौपट हुई है और किसानों को इससे भारी हानि का सामना करना पड़ा है।
इसको लेकर मंत्री गोविंद सिंह और नरोत्तम मिश्रा के बीच जमकर बहस भी हुई।
गोविंद सिंह ने कहा की जानकारी ले ली गई है इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंत्री जी सदन को गुमराह कर रहे हैं आज के संविधान संशोधन पर बोलने उतरे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा आबादी ट्राईबल की है। हरियाणा और पंजाब में भी इतनी आबादी नहीं है। मध्य प्रदेश को इससे सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है हरियाणा और पंजाब को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता परंतु मध्य प्रदेश को पड़ता है हम सब इसके समर्थन में है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि की मार हुई है उसका हम जल्द से जल्द सर्वे करवाएंगे। इसके साथ ही साथ इस साल वर्षा प्रभावित जिलों की भी क्रमवार सर्वे करवा लिया गया है एवं मुआवजे के सिलसिले में हमारी प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से भी बात हुई है एवं इसी सिलसिले में दिनांक 27 या 28 तारीख को हमारी मुलाकात रायपुर में गृहमंत्री अमित शाह से भी होने वाली है, जिसमें मुआवजे की रकम का जिक्र भी होगा। साथ ही साथ उन्होंने विपक्ष के विधायकों को यह भी कहा की धान खरीदी योजना में 5 दिनों के अंदर अंदर खरीदी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी एवं जहां यह प्रक्रिया पूरी प्रक्रिया पूरी ना हो आप मुझे व्यक्तिगत ऑन कर कर भी यह जानकारी दे सकते हैं