BHOPAL EYE रखेगी आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर नजर
BHOPAL EYE रखेगी आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर नजर
भोपाल . स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने एवं शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्देश्य व उपभोक्ताओं ग्राहकों संस्थान व आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डीआईजी द्वारा शहर में संचालित हॉस्पिटल नर्सिंग होम मैटरनिटी होम व व्यापारियों की आज नए पुलिस कंट्रोल रूम में परिचर्चा बैठक ली गई।जिसमें सर्राफा उक्त संस्थानों के संचालक,व्यापारीगण मौजूद रहे।
डीआईजी इरशाद वली ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि भोपाल शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से विगत महीने शुरू किया गया BHOPAL EYE कैम्पन एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जिसके मकसद को पूर्ण करने के लिए आप सभी गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों का सहयोग अतिमहत्वपूर्ण रहेगा। तभी इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
आप सभी अपने संस्थनो में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अच्छी क्वालिटी के नाईट विजन सीसीटीवी कैमरे सही डायरेक्सन में लगवाएं एवं उन्हें आईपी एड्रेस से अनिवार्य रूप से जोड़े ताकि पुलिस कंट्रोल रूम से सीधी मोनिटरिंग कर आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
इसके अतिरिक्त इमरजेंसी अलार्म,अग्निशमन यंत्र एवं सुरक्षा गार्ड रखने, कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये। अपने संस्थान ने निकलने वाले कूड़े कचरे को निर्धारित स्थान या डस्टबिन में डाले व इस हेतु लोगों को प्रेरितध्जागरूक करें।
बैठक में संचालकों,व्यापारियों के विचार व सुझाव जाने गए। जिन्होंने पुलिस व प्रशासन की पहल की काफी सराहना की एवं सुरक्षा के सभी इंतेजाम सुनिश्चित करने व पुलिस का सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया। इसके अलावा पार्किंगए स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से अवगत करवाया।