एयर इंडिया विमान ने इटली से लाया 263 भारतीय छात्र को वापस
एयर इंडिया विमान ने इटली से लाया 263 भारतीय छात्र को वापस
कोरोना की वजह से भारत अपने हर नागरिक को इंडिया वापस ला रहा है जिसके लिए एयर इंडिया के विशेष विमान को विदेशों में भेज कर ये काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान वापस दिल्ली आ गया है. शनिवार को 12 क्रू मेंबर्स के साथ एक बोइंग 777 को रवाना किया गया था. एयर इंडिया के अधिकारी का कहना है कि इस फ्लाइट से 263 छात्रों को वापस लाया गया है. आपको बता दें कि केंद्र को दूसरी फ्लाइट तैनात करने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि इटली में 500 से अधिक फंसे हुए लोगों के मौजूद होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर्स को सुरक्षा के लिए एक विशेष सूट दिए गए हैं बता दें कि खबरों के अनुसार इटली में 500 से अधिक भारतीय लोगों के मौजूद होने का अनुमान है. आज रोम मे उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचे विशेष विमान से 263 भारतीय छात्रों को दिल्ली वापस ले आया गया. अब इन छात्रों की सुरक्षा जांच के बाद इनके सैंपल लिए जाएंगे.