Mission 2023 : तैयारी शुरू, CM शिवराज की Team B उतरी मैदान में, तो कमलनाथ की Team C ने संभाली कमान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अभी से साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालही में मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली, तो वहीं भाजपा ने जीत का परचम लहराया। अब इसी को देखते हुए दोनों राजनैतिक दलों ने आगे के चुनावों की तैयारियां शुरू कर एक दूसरे को घेरने का प्लान तैयार करना शुरू कर दिया हैं।
28 सीटों पर हुए उपचुनाव में जहां कांग्रेस को जीत मिली है और जहां पहले से ही कांग्रेस चुनाव जीतते आई है वहां सीएम शिवराज ने टीम बी को उतार दिया हैं। वहीं, सीएम शिवराज की बी टीम के मैदान में उतरते ही कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ भी हरक़त में आ गए हैं। कमलनाथ की टीम सी भाजपा के खिलाफ प्लान तैयार कर रही हैं।
बता दे कि शिवराज की टीम-बी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा, बैतूल और दिग्विजय सिंह के राजगढ़ में सक्रियता बढ़ा कर कांग्रेस को घेरने की प्लानिंग में जुट गई हैं।
शिवराज कैबिनेट के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाले इलाको में पार्टी ने अपनी गतिविधियां बढ़ाने की तैयारी की हैं। 2023 के चुनाव में दोनों कांग्रेस नेताओं के प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्रों पर जीत की प्लानिंग शुरू हो चुकी हैं।
इधर, कमलनाथ की टीम सी गोपनीय तरीके से बीजेपी के अभेद किलों को गिराने का प्लान बना रही हैं।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया के गढ़ में सेंध लगा दी हैं। 28 सीटों के उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की कई सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है और अब बीजेपी के गढ़ कांग्रेस के निशाने पर हैं।