सभी खबरें

एमपी के जिलों में बीते 24 घंटे में हुई इतनी बारिश…

भोपाल/भारी बारिश के चलते मध्यप्रदेश में जनजीवन पूरी तरह से बिगड़ चुका है, मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है और कई जिलों में पहले ही भारी बारिश के चलते अति से ज्यादा नुकसान हो चुका है, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश का पानी बैरागढ़ के चिरायु अस्पताल तक पहुंच गया था जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई है..

प्रदेश के ज्यादा बारिश वाले जिले

बीते 24 घंटे में होशंगाबाद शहर में 340.4 मिमी हो चुकी है। यहां डोलरिया में 120 मिमी, इटारसी में 107.4 मिमी, पिपरिया में 105.8 मिमी, सोहागपुर में 103.4 मिमी बारिश हुई।
भोपाल के बैरागढ़ में 112 मिमी, भोपाल शहर में 93.1 मिमी, कोलार में 69.8 मिमी, नवीबाग में 62.8 मिमी, बैरसिया में 55.1 मिमी।
रायसेन के सुल्तानपुर में 103 मिमी, बाड़ी में 85 मिमी।
विदिशा के ग्यारसपुर में 102 मिमी, लटेरी में 86 मिमी।
इंदौर के देपालपुर में 167.7 मिमी, सांवेर में 104.4 मिमी, गौतमपुरा में 87.5 मिमी।
सीहोर के बुधनी में 276 मिमी, इछावर में 267 मिमी, रेहटी में 266 मिमी, जावर में 228 मिमी, नसरुल्लागंज में 215 मिमी, आष्टा शहर में 202 मिमी, श्यामपुर में 142 मिमी।
उज्जैन के महिदपुर में 257 मिमी, घट्टिया में 253 मिमी, तराना में 190 मिमी, नागदा में 140 मिमी, खाचरौद में 132 मिमी।
देवास के सोनकच्छ में 208 मिमी, खातेगांव में 197 मिमी, हटपीपल्या में 192 मिमी, टोंकखुर्द में 186 मिमी, कन्नौद में 171 मिमी।
आगर के बड़ौद में 220 मिमी।
रतलाम के पिपलौदा में 204 मिमी, सैलाना में 203 मिमी।

एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों की हालत बद से बदतर हो गई है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button