Live : क्या हटेंगी घाटी से पाबंदियां? सुप्रीम कोर्ट ने धारा 144 पर दिखाई सख्ती

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा दिन हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहीं हैं। इस मामले पर जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी. आर. गवई की बेंच फैसला सुना रहीं हैं।
इन दायर याचिकाओंनेताओं में आने-जाने की पाबंदी, इंटरनेट पर बैन समेत आदि की याचिकाएं शामिल हैं।
बता दे कि फैसला पढ़ते हुए सुप्रीम कोर्ट में जज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का एक इतिहास रहा हैं। विरोध के बावजूद दो तरीके के विचार सामने आते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला पड़ते हुए धारा 144 को लेकर सख्ती दिखाई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि धारा 144 का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 144 को अनंतकाल के लिए नहीं लगा सकते हैं, इसके लिए जरूरी तर्क होना चाहिए।