क्राईम ब्रांच , सायबर सेल को प्राप्त हुई सफलता, 17 मोबाइल को ट्रेस कर उनके मालिको को सौपा
क्राईम ब्रांच , सायबर सेल को प्राप्त हुई सफलता, 17 मोबाइल को ट्रेस कर उनके मालिको को सौपा
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट :- पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत गुम हुए मोबाइलो के आवेदन पत्रो पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदशन में क्राईम ब्रांच , सायबर सेल प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।जिले में गुम हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट संबंधित थाना प्रभारियों के माध्यम से ट्रेसिंग हेतु सायबर सेल को भेज दिया. सायबर सेल प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा सक्रियता दिखाते हुयें जिलें के थाना प्रभारियों द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रो पर सायबर सेल के द्वारा विगत एक साल से गुम हुए मोबाइलो के बिल के आधार पर आईएमईआई नम्बर ट्रेसिंग हेतु टेलीकाम कंपनियों को भेजे गये। जिसमें कुल 17 मोबाइल जिले व आस-पास के जिले में चालू होना पाया गया। चूंकि फरियादियों द्वारा आवेदन पत्र में मोबाईल अपनी गलती से गिरना बताया गया था। इसीलिए सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइलो को चलाने वाले यूजर्स को काल लगाकर उनसे मोबाईल को वापस सायबर सेल धार में जमा कराने हेतु सूचित किया गया जिस पर से सायबर सेल धार में 17 मोबाईल प्राप्त हुए।जिनकी कीमत 2,50,000/- रूपये है।
जप्त मोबाईलो के मालिको के नाम छगन पिता रामसिंह निवासी पीथमपुर धार, शोभा पिता राकेश परमार निवासी लाड मस्जिद धार, विजय पिता नानुराम निवासी दौलतपुरा धार, नीरज पिता विनोद श्रीवास्तव निवासी इन्दौर, छगनलाल पिता भेरू निवासी सावरिया नगर धार, अब्दुल पिता अहमद हुसैन निवासी गांधीकालोनी धार, मंजु पति सतीश निवासी सुन्दरवन धार, गबु पिता नानुराम निवासी चिकलीया धार, आशीष पिता गंगाराम निवासी हातोद धार, रविन्द्र कुमरावत निवासी धार, विष्णु पिता मुन्नालाल बामनिया निवासी धार, भउलाल अखारे निवासी खरगोन, जितेन्द्र पिता भगवान सोलंकी निवासी खरगोन, विकास पिता भउ मराठा निवासी शिवविहार धार, प्रीति पिता नानुराम साकले निवासी प्रकाश नगर धार, दिनेश पिता पुंजलाल प्रजापत निवासी कुमारगड्डा धार, शिवम पिता राघवेन्द्र निवासी श्रीकृष्ण नगर धार,
सायबर सेल द्वारा खोजें गयें सभी 17 मोबाईलो के मालिको को बुलाकर पुलिस अधीक्षक के हाथों उन्हे सुपुर्द किया गया।