सभी खबरें

स्लोगन के माध्यम से आमजनों को जागरूक कर रहे हैं लोग    

स्लोगन के माध्यम से आमजनों को जागरूक कर रहे हैं लोग

  धार से मनीष आमले की रिपोर्ट:-नेहरू युवा केंद्र धार के तत्वावधान में निरंतर कोरोना जागरूकता के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। यह पेंटिंग (स्लोगन) जागरूकता कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र धार के जिला युवा समन्वयक स्वप्निल देशमुख एवं लेखापाल किरण यादव के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इस कार्य को जिले के प्रत्येक ब्लाक में नियुक्त नेहरू युवा वालंटियर के द्वारा किया जा रहा है। 
जिला युवा समन्वयक ने बताया कि इस कार्य के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है और जिले के सभी नेहरू युवा वालंटियर एवं प्रत्येक ब्लाक के ग्रामों में बनायें गए युवा मंडलों के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। पूरी सावधानी के साथ यह कार्य पूर्ण किया जा रहा है। अभी तक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल सिंदल, किरण भूरिया सरदारपुर नवीन आर्य नालछा, रवि चोखारे धरमपुरी, मनीष चैहान डही, पप्पू भाबर तिरला, कपिलेश मालवीय मनावर द्वारा सभी विकासखंडों में इस कार्य को किया गया है। साथ ही पूरे जिले में इस प्रकार कोरोना जागरूकता कार्य निरंतर हमारे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कर रहे हैं। कोरोना जागरूकता पेंटिंग कार्यक्रम के साथ ही लोगों को पेंटिंग के माध्यम से आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने एवं शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। दीवारों पर नारे व स्लोगन के माध्यम से लोगों को समझाईस दी जा रही है। साथ ही कोरोना की इस जंग में जो पुलिस, वैज्ञानिक, डॉक्टर, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों का जो कोरोना की इस जंग में शामिल है उनको पेंटिंग के माध्यम से आभार माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button