सबसे लंबी नॉनस्टॉप फ्लाइट लेकर भारत आ रही हैं "उड़न परियां", देशवासियों ने नारी शक्ति को किया सलाम
सबसे लंबी नॉनस्टॉप फ्लाइट लेकर भारत आ रही हैं “उड़न परियां”, देशवासियों ने नारी शक्ति को किया सलाम
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
कॉकपिट में सिर्फ महिला चालक दल के सदस्यों वाली एयर इंडिया की सन फ्रांसिस्को बेंगलुरु उड़ान ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हो चुकी है, 12:40 पर यह इंडियन एयर स्पेस में प्रवेश कर चुकी है.
उत्तरी ध्रुव के ऊपर से होते हुए यह उड़ान अटलांटिक मार्ग से सोमवार 3:45 पर बेंगलुरु पहुंच जाएगी.
चालक दल के सदस्य कैप्टन जोया अग्रवाल कैप्टन पापागिरी तनमई, कैप्टन आकांक्षा सोनवरे और कैप्टन शिवानी मिन्हास है…
एयर इंडिया ने महिला शक्ति को सलाम करते हुए ट्वीट किया, ट्वीट में कहा कि कल्पना कीजिए सभी महिला कॉकपिट सदस्य भारत आने वाली सबसे लंबी उड़ान उत्तरी ध्रुव से गुजर ना यह सब हो रहा है…. रिकॉर्ड टूट गए..AI-176 30 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है..
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने महिला शक्ति को किया सलाम:-
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारी नारी शक्ति ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है यह दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्टॉप वाणिज्यिक उड़ान होगी जो भारत में उसके या किसी अन्य एयरलाइन द्वारा संचालित की जाएगी इस मार्ग पर कुल उड़ान का समय 17 घंटे से अधिक होगा.
कैप्टन जोया के पास है 8 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव:-
एयर इंडिया की चारों क्रू मेंबर्स में से कैप्टन जोया अग्रवाल के पास 8000 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव है.. 2013 में बोइंग 777 लाने वाली सबसे युवा पायलट जोया अग्रवाल बनी थी.
8 साल में जोया ने बोइंग 777 विमान में 25 घंटे से ज्यादा उड़ान भरी है.