किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को लगाई फटकार

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को लगाई फटकार
नई दिल्ली/राजकमल पांडे। 11 जनवरी की बातचीत को काफी अहम माना जा रहा था, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को बातचीत बेनतीजा होने के बाद ही किसानों ने अपनी बैठक की तारीख तय कर दी थी. जिसके बाद 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना तय हुआ था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को केन्द्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि आप कृषि कानून को रोकें नही हम रोकेंगे. बातचीत और प्रदर्शन के जो तरीके हैं उस पर सवाल उठाए गए, बच्चे और बुर्जुग इस प्रदर्शन में क्यों शामिल हैं सुप्रीम कोर्ट नेयह कहना है. किसान आंदोलन को लेकर हुई सुनवाई में किसानों के हित में बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र की मोदी सरकार के विवाद पर निपटने के फैसले पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने पूछा है कि क्या वह कानून को स्थगित करती है या फिर वह इस पर रोक लगा दे. किसानों की चिंताओ को कमेटी के सामने रखे जाने की जरूरत है.
हमें माफी के साथ कहना पडेगा भारत सरकार किसानों की समस्या का हल निकालने में अयोग्य साबित हुई है. आपने बिना लोगों से सुझाव लिए कानून बना दिया जिसका नतीजा सामने है.
-चीफ जस्टिस एसए बोबडे