सभी खबरें

मुंबई:- अफवाहों से बांद्रा स्टेशन पर फिर लगा मजदूरों का तांता, मजदूरों ने कहा – "लोकल पुलिस स्टेशन से आया फोन, टोकन नंबर भी मिला"

अफवाहों से बांद्रा स्टेशन पर फिर लगी मजदूरों की भारी भीड़, मजदूरों ने कहा – “लोकल पुलिस स्टेशन से आया फोन”

 बांद्रा / गरिमा श्रीवास्तव:- आज फिर से मुंबई (Mumbai)के बांद्रा स्टेशन(Bandra Station) पर हजारों मजदूरों(Migrant Workers) की भीड़ लग गई. वजह यह थी कि मजदूरों को किसी ने फोन किया और ट्रेन चलने की बात कही. तो ही मजदूरों का दावा है कि उनके पास फोन लोकल पुलिस स्टेशन (Local Police Station)से आया है. साथी मजदूरों ने टोकन नंबर(Token Number) होने का दावा भी किया है. मजदूरों का कहना है कि परसों हमें फोन और मैसेज कर दो कर दिया गया, और कहां गया कि बांद्रा स्टेशन से स्पेशल ट्रेन हमारे लिए चलाई जा रही हैं.

यह सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)और बिहार(Bihar) के है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इन मजदूरों के पास फोन वाकई पुलिस स्टेशन (Police Station)से किया गया या फिर यह किसी की शरारत है. मुंबई इन दिनों वैसे भी भारत का वुहान बनता चला जा रहा है. ऐसे में इन मजदूरों का हजारों की संख्या में एकत्रित होना माया नगरी के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर सकता है. 

 मजदूर लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कुछ श्रमिकों का कहना है कि उनके पास मैसेज आएगी उनका रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो गया है और अब उन्हें उनके घर स्पेशल ट्रेन द्वारा भेजा जाएगा तो वहीं कुछ मजदूरों का यह भी कहना है कि उनके पास फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह लोकल पुलिस स्टेशन से हैं आप जल्द से जल्द यानी कि आधे घंटे के भीतर बांद्रा रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएं. 

 मजदूर बेचारे क्या करते.. उन्हें तो यह नहीं पता कि कोई उनके साथ उनकी मजबूरी के साथ शरारत कर रहा है. आधे घंटे में पहुंचने वाली बात बेहद संदेहास्पद लगती है. क्योंकि प्रशासन कभी इस प्रकार से जल्दबाजी में सूचना शायद ही देगा…. 

 ऐसे में सवाल उठता है कि इन मजदूरों के साथ शरारत किसने की..? 

Lockdown 4.O की यह सब से भयावह तस्वीर है जो इस वक्त मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर दिख रही है.. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. लोगों का कहना है कि हम ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. लगभग 4000 से 5000 की भीड़ स्टेशन पर इस वक्त मौजूद है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button