सभी खबरें
क्या IND VS BAN T 20 मैच पर भी पड़ेगी प्रदूषण की मार ?
भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहला टी 20 मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. मगर प्रदूषण की ख़राब हालत का मैच पर क्या असर होगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मैच को लेकर फिलहाल बीसीसीआई की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है. दिल्ली में एक्यूआई की बात करें तो यह 1000 को पार कर गया है.
गौरतलब है कि साल 2017 में जब इस मैदान का नाम फ़िरोज़शाह कोटला हुआ करता था तब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर थी. खेल के दूसरे दिन लंच के बाद मेहमान टीम मास्क पहनकर मैदान पर उतरी थी. तो वहीं 2016 में रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद-त्रिपुरा और बंगाल-गुजरात के मुकाबलों को रद्द कर दिया गया था.