मैं भी करूँगा ऑड-ईवन का पालन: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण और ऑड-ईवन की व्यवस्था के विषय में दिल्लीवासियों को संदेश दिया है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके यह संदेश दिया. उन्होंने दिल्ली में आज प्रदूषण के कारण जो हालत है उस पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस साल फ़रवरी महीने से 15 अक्टूबर तक प्रदूषण नियंत्रण में था. 20 दिन पहले की एक तस्वीर दिखाते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले आसमान साफ़ था. उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण की मुख्य वजह पडोसी राज्य में पराली का जलना बताया.
प्रदूषण कम करने को लेकर उठाए गए कदम पर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 600 एकड़ भूमि पर पेड़ लगाए गए, उघोगो में इस्तेमाल होने वाले ईंधन को बदला गया है. उन्होंने दिल्लीवासियों को दिवाली पर कम पटाखे जलाने के लिए बधाई भी दी.
दिल्ली में ऑड-ईवन की व्यवस्था कल से लागू हो रही है. जिस पर केजरीवाल ने कहा कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक इस नियम का पालन करें. और कहा कि मैं और मेरे मंत्री भी इस नियम का पालन करेंगे.