जहां ओलंपिक पर हो सकता है कोरोना का कहर,तो दक्षिण कोरिया में एक दिन में दोगुनी हुई कोरोना की संख्या
जहां ओलंपिक पर हो सकता है कोरोना का कहर,तो दक्षिण कोरिया में एक दिन में दोगुनी हुई कोरोना की संख्या
आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में तो बरसा ही है लेकिन इस बार जुलाई के महीने में होने जा रहे ओलंपिक गेम जो कि जापान में आयोजित किए जा रहे है वहा इसका अच्छा-खासा खतरा मंडराने की संभावना जताई जा रही है। इस बार ओलंपिक गेम्स जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और जापान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.बता दें कि जापान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 700 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं. चीन के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले जापान में ही दर्ज किए गए हैं. यही वजह है कि ओलंपिक के आयोजकों ने अपने वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. हालांकि जापान ने बार-बार भरोसा दिलाते हुए कहा है कि ओलंपिक को तय वक़्त पर कराए जाने की पूरी कोशिश की जाएगी.
दक्षिण कोरिया में कोरोना से हाल-बेहाल
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उसके यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में दोगुनी से ज़्यादा हो गई है. दक्षिण कोरिया ने शनिवार को बताया कि उसके यहां शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए. इसके बाद वहां कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या बढ़कर 433 हो गई. तो वही देश के प्रधानमंत्री चुंग साई-क्यून ने मौजूदा स्थिति को गंभीर बताया है. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के शिकार दो लोगों की मौत भी हो चुकी है और आशंका है कि आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ सकती है.