सभी खबरें

Bhopal : अतिथि विद्वानो का नियमितीकरण सरकार का नैतिक दायित्व, जल्द मुख्यमंत्री से करूँगा चर्चा – अजय सिंह राहुल

Bhopal News, Gautam
55 दिनों से लगातार जारी है अतिथि विद्वानों का आंदोलन
राजधानी भोपाल के शाहजहांनी पार्क में जारी अतिथि विद्वानों के आंदोलन ने 55 दिन पूर्ण कर लिए है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने संवेदनहीनता के लगभग सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अतिथि विद्वानों को वचन देने के बावजूद आंदोलनरत अतिथि विद्वानों की दुर्दशा जानने की कोशिश नही की है। सरकार सत्ता का सुख भोगने में व्यस्त है जबकि अतिथि विद्वान कड़ाके की ठंड में पार्क की गीली ज़मीन में ठिठुरते हुए समय गुज़ार रहे है। सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने अब तक शाहजहांनी पार्क का रुख नही किया है। अतिथि विद्वान नियमितिकरण संघर्ष मोर्चा में संयोजक डॉ देवराज सिंह के अनुसार हमें कांग्रेस सरकार से इतनी बड़ी वादा खिलाफी की कतई उम्मीद नही थी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में कहा था कि शोषणकारी अतिथि विद्वान व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। किन्तु सत्ता में आने के बाद राहुल गांधी के सिपहसालार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अतिथि विद्वान व्यवस्था नही बल्कि अतिथि विद्वानों को ही समाप्त कर दिया है। मोर्चा के संयोजक डॉ सुरजीत भदौरिया के अनुसार लगभग 2700 अतिथि विद्वानों को अब तक कांग्रेस सरकार बेरोजगार कर चुकी है। जबकि उच्च शिक्षा मंत्री अभी भी किसी भी अतिथि विद्वान को नौकरी से बाहर न निकालने का भ्रामक प्रचार कर रहे है।

 

                                                      

 

अतिथिविद्वानों का नियमितीकरण सरकार की नैतिक जिम्मेदारी – अजय सिंह राहुल
अतिथि विद्वान नियमितिकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंसूर अली के अनुसार  आज अतिथि विद्वानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने होशंगाबाद में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल से मुलाकात की।इस मुलाक़ात में वचनपत्र अनुसार अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। जिस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वारा कहा गया कि अतिथि विद्वानो के नियमितिकरण का मुद्दा प्राथमिकता के आधार पर वचनपत्र मे शामिल किया गया था। जिसे पूरा करना सरकार का नैतिक दायित्व है। मैं जल्द इन संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करूँगा।

55 दिनों से जारी है आंदोलन
मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ जेपीएस चौहान एवं डॉ आशीष पांडेय के अनुसार अतिथिविद्वानों के आंदोलन ने आज  संघर्षपूर्ण  55 दिवस पूर्ण कर लिए हैं। जबकि सरकार सत्ता के गलियारों में व्यस्त हैं। विपक्ष में रहते जिन कांग्रेसी नेताओं को अतिथिविद्वानों की आगे उचित और जायज़ लगती थी, सत्ता प्राप्ति के बाद आज वही माँगे अनुचित लगती है। शायद यही राजनीति का गंदा चेहरा है। जो मतलब निकल जाने पर सब कुछ भूल जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button