सभी खबरें

जब रिश्तो में संवेदनाये इतनी गिर जाये की लिखने को शब्द कम पड़ जाए

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना इलाके के इब्राहिमपुर गांव में 24 नवंबर की रात हुए तीन  हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नसीरुददीन ने हवस मिटाने के लिए हैवान बनकर न केवल तीन लोगों की हत्या कर दी बल्कि दो लोगों को घायल कर दिया। नसीरुददीन अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद बहन ( फुफेरी बहन ) के साथ रेप किया | बाद में अपने 10 साल की मासूम भांजी को भी नहीं छोड़ा | इस घटना ने रिश्ते तो शर्मसार ही नहीं बल्कि रिश्ते का गला घोट दिया है| उसी रात युवक, उसकी पत्नी और चार माह की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जबकि 10 वर्षीय बेटी और चार वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल के बयान और सबूत इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

तैयारी के साथ गया था आरोपी
हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार प्रयास कर रही थी। इसी बीच लोगों के पूछताछ और सर्विलांस की मदद से घटना में नसीरूद्दीन का हाथ होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जब पुलिस के सामने खुलासा किया तो अधिकारी भी दंग रह गए। आरोपी के मुताबिक, वह पूरी तैयारी के साथ मौके पर गया था। इसके लिए उसने कुछ दवाईयां और कॉन्डम भी लिया था।

रेप का विडियो भी बनाया

आरोपी ने बताया कि निर्जन स्थान पर स्थित मृतका के घर वह देर रात पहुंचा और फिर उसके साथ रेप किया। इस दौरान महिला के पति इरफान की नींद खुल गई। नसीरुद्दीन ने उस पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया। सबूत मिटाने के चक्कर में आरोपी ने उसी ईंट से महिला को भी मार दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उसने महिला के साथ दोबारा रेप किया और उसकी दस साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा। आरोपी ने रेप का विडियो भी बनाया।

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थीं। वहीं, महिला के परिजन ने किसी और युवक को नामजद किया था लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस को यह यकीन हो गया कि नामजद आरोपी निर्दोष है। मामले की जांच में सीओ और एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें लगी हुई थी। गावँ वालों से  पूछताछ और सर्विलांस की मदद से जब सारे सबूत हाथ लगे तो पुलिस की टीम ने नसीरुद्दीन को उसके घर से उठा लिया। 

जब दुनिया बनाई गई तो भगवन ने सबसे समझदार और शक्तिशाली प्राणी इंसान ही बनाया, लेकिन अफ़सोस की आज सबसे ज्यादा हैवान इंसान हो गए है| हम सभी ऐसे घटनाओं के बाद सरकार और पुलिस को नाकाम साबित करने में लग जाते है लेकिन कभी ये सोचे की हम क्या कर रहें हैं| हमारी क्या जिम्मेवारी होनी चाहिए समाज को आगे बढ़ाने में या फिर अपनी  माँ,बहन और बेटी की इज़्ज़त को बचने में| मैं मानता हूँ की सरकार निकम्मी है तो फिर क्या हुआ हम अपनी जिम्मेवारी तो निभा सकते है ?    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button