Neemach : बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई शिकायत
नीमच / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश के नीमच से एक मामला सामने आया हैं। जहां एक बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई हैं। जिले की मनासा विधानसभा से बीजेपी के विधायक माधव मारू को फोन पर मिली हैं। जिसके बाद बीजेपी विधायक माधव मारू ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। वही, मनासा पुलिस ने धमकी की धारा 506 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं।
बीजेपी विधायक माधव मारू ने मुताबिक उनको फ़ोन पर धमकी देने वाला शख्स मनासा के ही रहने वाले कुलतान सिंह हैं। बीजेपी विधायक ने बताया कि उनका और कुलतान सिंह का खेत पास-पास हैं। उन्होंने कहा की खेत से रास्ता निकालने की बात को लेकर रात में फोन पर जान से मारने की धमकी और गाली गलोच भी की।
वही, पुलिस का कहना है कि बीजेपी विधायक की शिकायत के बाद आरोपी कुलतान सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई हैं। पुलिस ने बताया की धमकी की धारा 506 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। फ़िलहाल इस मामले की जांच की जा रहीं हैं।