"जब मैं बोलने के लिए खड़ा होता हूं तो माइक हो जाता है बंद", NP प्रजापति की इस शिकायत पर हंस उठे सदस्य
भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्य़क्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम से ऐसे शिकायत कर दी के सदन में ठहाके गूंज गए। दरअसल, इस समय प्रदेश में बजट सत्र चल रहा है। सत्र में दौरानजब विधायक प्रश्न पूछ रहे थे कि तभी अचानक पूर्व अध्य़क्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति खड़े हुए और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब वे सदन में बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उनका माइक बंद होता है। संसदीय कार्यमंत्री बोलते है तो चालू हो जाता है। ऐसा जानबूझकर किया जाता है।
नर्मदा प्रसाद प्रजापति की इस शिकायत पर सदन में मौजूद सदस्य हंस दिए। वहीं, स्पीकर गिरीश गौतम ने उनकी शिकायत पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने कोई नई बटन चालू नहीं की है, जो बटन आप चालू छोड़ गए थे वही दबी है, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जल्द ही साउन्ड सिस्टम दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। लेकिन प्रजापति उनके इस जवाब से संतुष्ट नज़र नहीं आए और अकेले ही सदन से बहिर्गमन कर दिया।