पटवारियों के हड़ताल ख़त्म करने को लेकर क्या बोले मंत्री जीतू पटवारी ?
भोपाल : मध्यप्रदेश के पटवारियों ने हड़ताल ख़त्म किया हैं। जिसके बाद मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों को लेकर एक बयान दिया हैं। जिसमे उन्होंने कहा कि पटवारी तो अपने परिवार का सदस्य हैं। मंत्री पटवारी के अनुसार वे विधानसभा की शिकायतों के आधार पर कलेक्टर को निर्देश दिए थे। उनके मुताबिक सभी विभाग में दिक्कतें होती हैं। मालूम हो की जीतू पटवारी ने पटवारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। जिसको लेकर प्रदेश के पटवारियों ने हड़ताल पर थे। जिसके बाद मातृ पटवारी ने खेद व्यक्त किया था।
गौरतबल है पटवारी संघ ने मंत्री गोविंद सिंह से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी। उसके बाद मंत्री पटवारी ने कहा कि उनके खुद के सरनेम में पटवारी है , और इसका मतलब मुझे मालूम हैं। हर महकमे में थोड़ी गलती तो होती है।
इसके अलावा उन्होंने खुद कहा कि यदि मैं भी कोई गलत काम करता हूं तो मुझे बताएं।