सभी खबरें

हॉर्स ट्रेडिंग :- राज्यसभा चुनाव को लेकर सवाल करने पर दिग्गी ने दी तीखी प्रतिक्रिया,जानिए क्या कहा

  • सवाल करने पर दिग्गी की तीखी प्रतिक्रिया
  • उमंग सिंघार ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना

भोपाल :- दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)दिल्ली से वापस भोपाल आ गए हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फरमान आया तो मैं वापस आ गया। जिसके बाद दिग्विजय सिंह से लगातार विधायकों को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं जिस पर दिग्गी ने कहा कि भाजपा ने 15 साल की काली कमाई की है और वह घोटालों से बचने के लिए कांग्रेस के विधायकों को खरीदना चाहती हैं। उनके इस छटपटाहट का मतलब साफ तौर पर समझ में आ रहा है।
वहीं कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने पूरे घटनाक्रम को राज्यसभा चुनाव से जोड़ दिया है और यह कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए ही यह सब कुछ ड्रामा किया जा रहा है। यह पूरी सियासत उसी लिए किए जा रहे हैं। उनका पूरा इशारा दिग्विजय सिंह पर था।  
जब राज्यसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह से प्रश्न पूछे गए तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप लोगों से पूछ कर मैं  कुछ भी क्यों करूंगा यह सारे निर्णय हाईकमान तय करती है।
कुछ सवालों को लेकर दिग्विजय सिंह को बहुत ज्यादा चुप है वह लगातार बचते हुए नजर आए और उनकी छटपटाहट भी नजर आई बाकी विपक्ष को लेकर उन्होंने खुलकर बातें की।
और अपने बयान में भाजपा के नेताओं मंत्रियों का नाम भी बखूबी लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button