उत्तम प्रदेश के संपादक व वर्चुअल विज़न के डायरेक्टर अतुल दुबे को ब्रह्म समागम स्वर्ण जन कल्याण समिति का बनाया गया प्रदेश संयोजक

उत्तम प्रदेश के संपादक व वर्चुअल विज़न के डायरेक्टर अतुल दुबे को ब्रह्म समागम स्वर्ण जन कल्याण समिति का बनाया गया प्रदेश संयोजक
उत्तम प्रदेश के संपादक व वर्चुअल विज़न के डायरेक्टर अतुल दुबे को ब्रह्म समागम स्वर्ण जन कल्याण समिति का प्रदेश संयोजक बनाया गया. इस अवसर पर ब्रह्म समागम प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा कक्का व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पराशर द्वारा पुष्प गुच्छ माला एंव मिष्ठान द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं संगठन को जमीन स्तर से लेकर घर घर पहुंचने के लिए विचार विमर्श करते हुए एवं 1 अप्रैल के आयोजन के लिए 8 गोष्ठियों एवं प्रेस वार्ता के लिए चर्चा की गई. के के मिश्रा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व विशेष सलाहकार ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अतुल दुबे ने कहा कि वह समाज के हर वर्ग के लिए काम करेंगे व प्रदेश कार्यकारणी का को आगे बढ़ने में तत्परता से नए कार्यों को शुरू करेंगे.