सभी खबरें

Baaghi 3: टाइगर श्रॉफ के हैरतअंगेज एक्शन सीन्स ने उड़ाए लोगों के होश, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमाने की उम्मीद

बॉलीवुड डेस्क – बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर एक्शन एंटरटेनर फिल्म बागी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। ये फिल्म हिट फ्रेंचाइजी बागी की तीसरी सीरीज हैं। बागी 3 में अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख भी अहम रोल में दिखेंगे. साथ ही दिशा पाटनी का कैमियो रोल भी हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त और हैरतअंगेज एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। 

बागी 3 के दीवाने हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर कहीं ये बात 

इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। लोग इस फ़िल्म को बेहतरीन बता रहे हैं। साथ ही टाइगर के एक्शन सीन्स और परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की जा रही हैं। फैंस का अनुमान है कि फिल्म आसानी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। 

ओपनिंग डे पर इतने करोड़ कमाने का अनुमान 

ट्रे़ड एनालिस्ट की मानें तो बागी 3 पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं। ट्रे़ड एनालिस्ट का कहना है की फ़िल्म पहले दिन करीब 25 से 30 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर सकती हैं। फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिला हैं। यदि अगर बॉक्स ऑफिस पर आज फ़िल्म 25 करोड़ से ऊपर की कमाई करती है तो वो अपनी ही फिल्म बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ देगी। बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ कमाए थे और मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 164 करोड़ था। 

एडवांस बुकिंग में बागी 3 ने तानाजी को पछाड़ा 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक बागी 3 की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तानाजी का रिकॉर्ड तोड़ गिया हैं। बता दे कि अब तक एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तानाजी के नाम पर दर्ज था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button