सभी खबरें

कोरोना मुक्त हुआ मध्यप्रदेश का यह जिला

  • कोरोना संक्रमण से मुफ्त हुआ टीकमगढ़ जिला

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनमें से कोरोना से जंग जीतने पर दो लोगों को 8 मई को फूल माला से स्वागत कर क्वारंटाइन सेंटर से विदा किया गया था। शेष रहे एक पाॅजिटिव मरीज को कोरोना महामारी से जंग जीतने के बाद स्वास्थ्य अमले द्वारा बुधवार को बल्देवगढ़ कस्बे के पास कस्तूरबा गांधी छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर से फूलमाला पहनाकर एम्बुलेंस से उसके घर के लिये रवाना किया गया।

गौरतलब है कि 5 मई 2020 को इकबालपुरा निवासी युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही उसे बल्देवगढ़ कस्बे के पास स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शासन की गाईडलाइन अनुसार आज ससम्मान फूलमाला पहनाकर घर के लिये रवाना किया गया। इस दौरान बीएमओ डॉ. अभिषेक सोलंकी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वही कोरोना से मुक्त हुये युवक ने कहा कि उन्हें यहां सभी का भरपूर सहयोग मिला तथा घर से अधिक सुविधाएं मिली और आज घर जाने पर खुशी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button