जन्मदिन पर सीएम शिवराज का बड़ा एलान, सफाई कर्मचारियों को शहरों के आधार पर दी जाएगी पुरस्कार राशि

भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपना जन्मदिन शहर को स्वच्छ रूप देने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया और एक बड़ा एलान कर दिया कि, शहर के स्टार के हिसाब से सफाई कर्मियों को सम्मान राशि दी जाएगी।
1-स्टार कर्मी को 1000
2-स्टार कर्मी को 2000
5-स्टार कर्मी को 5000
7-स्टार कर्मी को 7000
यह सभी पुरस्कार राशि दी जाएगी, सफाई कर्मचारीयों को जोखिम का काम करने पर 150 रूपए का भत्ता भी दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर सफाई कर्मचारियों को खाना परोसा, फिस उनके साथ बैठकर खाना खाया, और उनके पैरों को भी धोया।
उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर सफाई कर्मियों के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, ये मेरे बहन और भाई दिन रात कचरे का बोझ उठाकर स्वच्छता का काम करते हैं, मेरे लिए ये पूजनीय है। साथ ही प्रदेश के मामा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति प्रेम देखने को मिला वह बच्चों को अपने पास बैठाकर भोजन करवाया, सीएम शिवराज ने बच्चों के हाथ से खाना खाया और बच्चों को पढ़ने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।