सभी खबरें

उतना ही बोलिए जितना मेरे कान की ज़रूरत हो- अजित डोभाल

उतना ही बोलिए जितना मेरे कान की ज़रूरत हो- अजित डोभाल

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली धूं-धूं करके हर रोज़ बस जल रही है ग़रीबों की दुकानें जो कि उनकी रोज़ी-रोटी थी वो जलकर खाक हो चुकी है और हर कोई दर-दर भटकने पर मजबूर है इसी दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. तीन दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. बुधवार को एक तरफ़ हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई तो दूसरी तरफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रभावित इलाक़ों में गए और लोगों से मुलाक़ात की.

मुस्लिम बुज़ुर्ग ने क्या कहा डोभाल से

अजित डोभाल से एक मुस्लिम बुज़ुर्ग ने कहा कि यमुना पार के मुसलमानों पर ज़ुल्म किया गया है. इसी दौरान उन्होंने आरएसएस और अमित शाह का नाम लिया तो डोभाल ने कहा कि उतना ही बोलिए जितना मेरे कान की ज़रूरत हो. उस व्यक्ति ने कहा कि जहां मुसलमान कम हैं वहां उनके साथ अत्याचार हो रहा है लेकिन हमने किसी हिन्दू पर ज़ुल्म नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, ''आरएसएस और अमित शाह के कहने पर सब कुछ हुआ है.'' इस पर अजित डोभाल ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो बोलते रहे. बाद में अजित डोभाल वहां से चले गए. इसी क्रम में अजित डोभाल से एक मुसलमान लड़की ने रोते हुए कहा, ''हमलोग यहां सुरक्षित नहीं हैं. दुकाने जलाई गईं. हम स्टूडेंट हैं और पढ़ाई नहीं कर पा रहे. पुलिस अपना काम नहीं कर रही है. हम बिल्कुल डरे हुए हैं. हम रात में सो नहीं पा रहे हैं सर.''

क्या आश्वासन दिया डोभाल ने

इस बात के जवाब में अजित डोभाल ने कहा, ''अब आप चिंत मत कीजिए. अब पुलिस काम करेगी. मैं गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के निर्देश पर यहां आया हूं. आप इत्मीनान रखिए. इंशाअल्लाह सब ठीक होगा. टेंशन मत लीजिए. हम एक दूसरे की समस्याएं बढ़ाएं नहीं बल्कि सुलझाएं.''

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button