सभी खबरें

Haryana Election 2019 :- उमा भारती ने गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर भाजपा पर साधा निशाना

उमा भारती ने अपनी ही पार्टी भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर गोपाल कांडा से समर्थन लेने के कयासों व बातों पर घेरा हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने धड़ाधड़ ट्वीट करते हुए लिखा की अपनी पार्टी में अनुशासन व सदाचार वाले लोग ही शामिल करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा से भी इस पुरे मामलें पर सही व उचित फैसला लेने का अनुरोध भी किया। 

1) मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूँ। यहाँ टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी ख़बरें ले रही हूँ, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी ख़बर है।

2) मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है।
अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।

3) गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।

4) मैं भाजपा से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेन्द्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।

5) हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।  

हालांकि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व हरियाणा के राजकीय नेतृत्व की और से इस पुरे मामलें में अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं। 

गौरतलब है की कभी गोपाल कांडा का सड़कों पर आकर विरोध करने वाली भाजपा आज उसी गोपाल कांडा से अपनी सरकार बनाने हेतु यदि समर्थन लेती हैं तो सवाल तो ज़रूर उठना चाहिए की सदा राष्ट्र्वाद व चाल चरित्र की भारत करने वाली भाजपा को अब यह क्या हो गया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button