सभी खबरें
Papon ने दिल्ली का अपना कंसर्ट किया रद्द कहा मेरा राज्य असम जल रहा है
Papon ने दिल्ली का अपना कंसर्ट किया रद्द कहा मेरा राज्य असम जल रहा है
- सिंगर पापोन ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में हो रहे विरोध
- प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को दिल्ली में होने वाला अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट रद्द करने की घोषणा की है
- उन्होंने ट्वीट किया मेरा राज्य असम जल रहा है वहां कर्फ्यू लगा हुआ है
- अभी मेरी मानसिक स्थिति जैसी है
- उसमें मैं आपका सही से मनोरंजन नहीं कर सकूंगा