सभी खबरें
Breaking:- हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को 28 सितंबर को होना होगा जोधपुर कोर्ट में पेश
.jpeg)
हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को 28 सितंबर को होना होगा जोधपुर कोर्ट में पेश
जोधपुर / गरिमा श्रीवास्तव:- जिला जज ने अभिनेता सलमान खान को 28 सितंबर को जोधपुर कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं. हिरण शिकार मामले में अब अभिनेता को जोधपुर कोर्ट ने हर हाल में पेश होना होगा. इस मामले में सोमवार को जिला जज की तरफ से आदेश जारी किया गया..
सोमवार को हुई सुनवाई में सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत अदालत में मौजूद रहे.
1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे. इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान खान को पांच दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी.