सभी खबरें

सुभद्रा मुखर्जी ने छोड़ा BJP का साथ, बोली जहां कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर जैसे लोग हैं वहां मैं नहीं रह सकती हूं

  • मैं ऐसी पार्टी में कैसे रह सकती हूं, जो कार्रवाई चुनकर करे?
  • दिल्ली हिंसा के बाद बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफ़ा
  • बोली जहां अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे लोग हैं, मैं वहां नहीं रहूंगी

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की बीजेपी नेता सुभद्रा मुखर्जी ने हाल ही में बीजेपी का साथ को दिया, दरअसल दिल्ली हिंसा के बाद बीजेपी नेता ने पार्टी छोड़ने की ठानी है, इस्तीफ़ा दे दिया है उनका कहना है मैं बहुत उम्मीदों से भाजपा में आई थी. लेकिन हाल के घटनाक्रमों (दिल्ली हिंसा) से उन्हें निराशा हुई, जो दिखाता है कि बीजेपी अपनी विचारधारा से दूर जा रही है.
सुभद्रा मुखर्जी का कहना है, “इसने पूरे देश में अशांति पैदा की है, हम सबको इतने सालों बाद स्वतंत्र भारत में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए अपने दस्तावेज क्यों दिखाने चाहिए.” सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली हिंसा ने आखिकार मुझे मजबूर किया कि मैं पार्टी के साथ बनी नहीं रह सकतीं हूं. सुभद्रा ने कहा, “माहौल नफरत से भरा है. अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे पार्टी नेताओं के खिलाफ उनके नफरत भरे भाषणों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मैं ऐसी पार्टी में कैसे रह सकती हूं, जो कार्रवाई चुनकर करे?

Image result for सुभद्रा मुखर्जी

बीजेपी नेता का कहना है कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकती हैं, जिसमें कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर जैसे नेता हैं. सुभद्रा मुखर्जी ने शुक्रवार को ही बीजेपी छोड़ दी थी. लेकिन मीडिया को इसकी जानकारी रविवार को सामने आई. सुभद्रा मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष को अपना इस्तीफा भेजा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button